World
आलिया भट्ट ने माना उन्होंने भी किया है ये ‘पाप’, जिंदगीभर नहीं जाता है इसका निशान
बीटाउन बाला आलिया भट्ट आज के समय की सबसे ज्यादा सक्सेसफुल और मोस्ट डिमांडिंग एक्ट्रेस हैं। यही वजह है कि उन्हें करोड़ों लोग इंस्परेशन के रूप में फॉलो करते हैं। वैसे इतनी सक्सेस के बाद भी ये हसीना ज्यादातर मौकों पर आम शख्स की तरह ही बर्ताव करती दिखाई देती है।
यहां तक कि उनकी तो एक ऐसी आदत भी है, जो आम लड़कियों में भी नजर आती है। लेकिन ये आदत किसी पाप से कम नहीं है और आलिया खुद भी इस बात को स्वीकार करती दिख चुकी हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इसे करने पर जो नतीजा सामने आता है, उसे पूरी जिंदगी गहरे निशान के रूप में भुगतना पड़ सकता है।



