पत्नी गौरी खान से शाहरुख का झगड़ते हुए वीडियो हुआ वायरल, दोनों के बीच हुई बहस, किंग खान बोले बंद करो शॉपिंग

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का हर अंदाज फैंस का फेवरेट है. इन दिनों जबरदस्त पठान की कमाई की वजह से ट्रेड कर रहे किंग खान का एक मजेदार वीडियो सामने आया है. यह पुराना वीडियो है इसमें वह अपनी पत्नी गौरी खान से फोन पर झगड़ते दिख रहे हैं. आपको टेंशन लेने की ज्यादा जरूरत नहीं है क्योंकि यहां शाहरुख पत्नी से बहस बाजी जरूर कर रहे हैं लेकिन ये ज्यादा सीरियस नहीं है ये दोनों की क्यूट नोकझोंक हैं.
क्यों पत्नी से झगड़े शाहरुख?
शाहरुख खान वायरल वीडियो में गौरी खान से फोन पर अपने स्लिप पैटर्न पर झगड़ते देख रहे हैं. किंग खान के साथ उनके दोस्त करण जौहर भी मौजूद है. करण दोनों की लड़ाई को सुलझाने के बजाय इसे और बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं. पत्नी गौरी खान से फोन पर बात करते हुए शाहरुख खान कहते हैं- ‘यार गौरी तू यह बातें छोड़ दे ना तो बेटर है लाइफ में तेरे लिए’ इतने सालों से मुझे जानती हो फिर भी मेरे स्लिप पैटर्न पर बात कर रही हो. तू रिलैक्स कर यार. मैं 44 साल का हूं. इतना तो हैंडल कर सकता हूं. करण कह रहा है कि तुम्हारी सारी चिंताएं फेक है. तुम जैसा जानती हो मेरी इकनोमिक सिचुएशन अपनी शॉपिंग में कटौती करो. करण ने कहा है शॉपिंग बंद करो.


