World

उत्तर प्रदेश में माफियाओं के बाद अब जामताड़ा गैंग के खात्मे की तैयारी, ब्लूप्रिंट तैयार, 1850 सिम होंगे ब्लॉक

उत्तर प्रदेश पुलिस ने राज्य के माफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद माफिया राज को खत्म करने की बात कर चुके हैं और राज्य में माफियाओं के खिलाफ एक-एक कर कार्रवाई भी हो रही है। राज्य के दो बड़े माफिया अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी का साम्राज्य पूरी तरह से ढह चुका है। अतीक अहमद की मौत हो चुकी है जबकि मुख्तार अंसारी अपने जुर्मों की सजा भुगत रहा है। इनके अलावा दूसरे माफियाओं के खिलाफ भी एक्शन लिया जा रहा है, लेकिन अब माफियाओं के अलावा जामताड़ा गैंग का भी जल्द राज्य से सफाया होता नजर आ रहा है।

उत्तर प्रदेश में माफियाओं के बाद अब जामताड़ा की बारी

उत्तर प्रदेश में जामताड़ा गैंग ने कई लोगों को अपना निशान बनाया था। लखनऊ में ही साइबर ठगी के कई मामले लगातार सामने आ रहे थे। जामताड़ा गैंग यानी लोगों से ऑनलाइन लूट करने वाला गैंग। कभी बैंक लोन के नाम पर, कभी शॉपिंग के नाम पर, कभी फ्री गिफ्ट्स का झांसा देकर तो कभी किसी और तरीके से। राज्य में ये गैंग लोगों के बैंक अकाउंट खाली कर चुका था और इसलिए अब राज्य साइबर सेल ने इस गैंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू की है। साइबर सेल ने एक ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है जिसके जरिए ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

जामताड़ा के खिलाफ यूपी पुलिस ने तैयार किया ब्लूप्रिंट

साइबर पुलिस ने राज्य के लोगों को ठगने वाले मामले उठाए हैं और इस आधार पर देशभर के 1850 मोबाइल नंबरों की पहचान की है। ये वो मोबाइल नंबर है जिनके जरिए उत्तर प्रदेश में रह रहे लोगों के साथ ठगी हुई। किसी के एक लाख रुपये लूट लिए गए , किसी के पांच लाख तो किसी के 10 लाख। पुलिस ने 980 ऐसे बैंक खाते भी चिन्हित किए हैं जिसमें ये ठगी का पैसा ट्रांसफर किया गया है।

सिम कार्ड की लोकेशन ट्रेस की जा रही है

अब बस ये तलाश की जा रही है कि ये नंबर्स किसके नाम से रजिस्टर्ड हैं। हालांकि ये बात सामने आती है कि ज्यादातर नंबर फर्जी आईडी से रजिस्टर होते हैं इसलिए ट्रैक करना थोड़ा मुश्किल होता है। हालांकि लोकेशन के साथ इन नंबर्स को ट्रैक किया जा रहा है। ये ज्यादातर नंबर जामताड़ा,मेवात, अलवर और भरतपुर के हैं। जामताड़ा गैंग के ज्यादातर ठग इन्हीं इलाकों से ठगी को अंजाम दे रहे हैं। इसके अलावा कुछ नंबर बिहार, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की लोकेशन भी दिखा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में खत्म होगा जामताड़ा का जाल!

साइबर सेल जल्द इन सारे नंबरों को ब्लॉक करने की प्लानिंग कर रही है। इसके पहले पिछले साल भी साइबर सेल ने 750 मोबाइल सिम ब्लॉक किए थे, जिसके बाद कुछ समय के लिए ऑनलाइन ठगी में लगाम लगी थी, लेकिन अब एक बार फिर हालात बिगड़ते जा रहे हैं। रोज दर्जनों ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। अकेले लखनऊ में ही रोज करीब 25 ठगी हो रही हैं। अब अगर 1850 सिम ब्लॉक होते हैं और 980 बैंक अकाउंट को भी सीज कर दिया जाता है तो ये जामताड़ा के खिलाफ काफी बड़ा एक्शन होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button