World

Indonesia Earthquake इंडोनेशिया में आया भूकंपIndonesia Earthquake

इंडोनेशिया के जावा में आया भूकंप । बीते दिनों सोमवार को आया भूकंप। भूकंप से 162 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है जबकि सैकड़ों अन्य लोग घायल हुए हैं । भूकंप से हुए मौत में ज्यादातर बच्चे शामिल हैं। भूकंप से दर्जनों इमारत क्षतिग्रस्त हो गई हैं और जब लोग अपनी अपनी जान बचाने के लिए सड़कों और गलियों में भाग रहे थे ऐसे में कई लोग घायल और खून से लथपथ नजर आए ।

मरने वालों की संख्या बढ़कर 162 हुई

जावा के गवर्नर रिदवा कामिल से हुए बातचीत में उन्होंने बताया कि भूकंप से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 162 हो गई है। उन्होंने कहा मरने वालों में बच्चों की संख्या ज्यादा है। उन्होंने बताया कि भूकंप के वक्त पब्लिक स्कूलों में पढ़ने वाले ज्यादातर बच्चे अपनी अपनी पढ़ाई खत्म करके इस्लामिक स्कूल में तालीम ले रहे थे । भूकंप आने के बाद लोग अपनी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे जिस वजह से कई लोग घायल हो गए और लहूलुहान हो गए।

भूकंप आने के बाद लगभग 25 झटके और लगे

इंडोनेशिया के मौसम और जलवायु विज्ञान एजेंसी के द्वारा बताया जा रहा है कि भूकंप आने के बाद 25 झटके और दर्ज किए गए हैं। सियांजुर क्षेत्रीय अस्पताल में इलाज करा रहे श्रमिक हसन ने कहा भूकंप बेहद जबरदस्त था और मैं बेहोश हो गया था। उस दौरान देखा मेरे साथी अभी-अभी जान बचाने के लिए इमारत से बाहर भाग रहे हैं लेकिन मुझे निकलने में देरी हो गई और मैं दीवार से टकरा गया। इस दौरान सियांजूर मैं बचाव दल के सदस्यों के अलावा वहां के स्थानीय लोग दी राहत एवं बचाव कार्य में मदद करने लगे। घटना में सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं क्योंकि विधा गई इमारतों की चपेट में आ गए।

भूकंप ने मचाई तबाही

स्थानीय दुकानदार डी रेशमा अपने ग्राहकों से बात कर रही थी कि अचानक ही भूकंप ने तबाही मचा दी। बातचीत में उन्होंने कहा भूकंप का झटका जोरदार था जिसकी वजह से सड़क पर चल रहे हैं वाहन रुक गए। मैंने खुद तीन बार झटके महसूस किए लेकिन इसमें सबसे जबरदस्त झटका पहला था। मेरी दुकान के बाद वाली दुकान की छत गिर गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button