‘अगर BJP को वोट दिया तो मोदी नहीं, शाह को जाएगा’, अरविंद केजरीवाल के इस सियासी तीर के मायने
लोकसभा चुनाव के 13 मई को होने वाले चौथे चरण के मतदान से पहले देश का सियासी पारा नए मुद्दों के साथ चढ़ा हुआ है। दरअसल शराब घोटाला मामले में अंतरिम जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर आए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल बीजेपी और पीएम मोदी पर काफी आक्रामक हैं। शनिवार को केजरीवाल ने पीएम मोदी के रिटायरमेंट पर ही सवाल खड़ा दिया। केजरीवाल ने कहा, ‘बीजेपी वाले ‘इंडिया गठबंधन’ से उनके चेहरे के बारे में पूछते हैं। मैं भाजपा से पूछता हूं कि उनका प्रधानमंत्री कौन होगा? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अगले साल 17 सितंबर को 75 साल के हो रहे हैं। उन्होंने नियम बनाया था कि 75 साल की उम्र वालों को ‘रिटायर’ कर दिया जाएगा। उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन को रिटायर (सेवानिवृत्त) कर दिया।’ उन्होंने आगे कहा, ‘वह (मोदी) अगले साल रिटायर हो जाएंगे। वह अमित शाह (केंद्रीय गृह मंत्री) को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं। क्या शाह मोदी जी की गारंटी पूरी करेंगे?’ केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव में नया मुद्दा छेड़कर पीएम नरेंद्र मोदी के तीसरे टर्म पर ही सवाल खड़ा कर दिया।
केजरीवाल के बयान के सियासी मायने समझिए
दिल्ली में लोकसभा की सभी सात सीटों पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है। केजरीवाल जानते हैं कि चुनावी प्रचार के लिए काफी कम वक्त बचा है। ऐसे में केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद से ही बीजेपी और पीएम मोदी पर तीखे तीर छोड़ रहे हैं। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि केजरीवाल पीएम मोदी पर सीधा अटैक करके दिल्ली और देश की जनता का ध्यान अपनी ओर खींचना चाहते हैं। केजरीवाल ने पीएम मोदी के रिटायरमेंट का मुद्दा एकदम सटीक टाइमिंग के साथ उठाया है। राजनीति के विशेषज्ञों का मानना है कि केजरीवाल का मुद्दा काफी प्रासंगिक है, क्योंकि बीजेपी में उम्रदराज नेता अभी सक्रिय राजनीति से दूर हैं। केजरीवाल ने पीएम मोदी के रिटायरमेंट का जिक्र छेड़कर एक तीर से कई निशाने साधे हैं। पहला केजरीवाल ने बीजेपी की रिटायरमेंट पॉलिसी को जनता के आगे रख दिया। इसके अलावा बीजेपी का पीएम फेस मोदी ही रहेंगे? इस बात को लेकर भी राजनीतिक गलियारों में चर्चा का नया टॉपिक दे दिया है। केजरीवाल ने अपने बयान में अमित शाह का जिक्र कर बीजेपी के अन्य दिग्गज नेताओं को प्रभावित करने की कोशिश भी की है। हालांकि बीजेपी का स्टैंड क्लीयर है कि पीएम मोदी अपना तीसरा टर्म पूरा करेंगे।



