World

West Bengal: अलकायदा के नये सदस्याें को ऐप से कोड वर्ड में बात करने की मिल रही ट्रेनिंग, एसटीएफ का खुलासा

पश्चिम बंगाल पुलिस के विशेष कार्यबल (की टीम ने हाल में राज्य के दक्षिण दिनाजपुर के साथ कोलकाता के तपसिया से चरमपंथी संगठन अलकायदा से जुड़े कुछ संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ में पुलिस को कई तथ्य मिले हैं.

West Bengal News: पश्चिम बंगाल पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) की टीम ने हाल में राज्य के दक्षिण दिनाजपुर के साथ कोलकाता के तपसिया से चरमपंथी संगठन अलकायदा से जुड़े कुछ संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ में पुलिस को कई तथ्य मिले हैं. पुलिस सूत्रों की मानें, तो संदिग्ध आतंकियों ने प्राथमिक पूछताछ में बताया कि वे भारतीय उपमहाद्वीप (भारत व बांग्लादेश) में विशेष उद्देश्य को पूरा करने के लिए यहां के विभिन्न राज्यों में कट्टरपंथी विचारधारा के लोगों को संगठन से जोड़ रहे थे.

संदिग्ध आतंकी ओली उल्लाह मिलॉन से मिलती थी ट्रेनिंग

बांग्लादेश में ऐसे लोगों को संगठन से जोड़ने के साथ उन्हें पश्चिम बंगाल व असम के रास्ते भारतीय सीमा में घुसपैठ करा कर वे अपने संगठन के कार्य की जिम्मेदारी इन लोगों को सौंपते थे. इन लोगों को संदिग्ध आतंकी ओली उल्लाह मिलॉन से ट्रेनिंग मिलती थी. एसटीएफ सूत्रों का दावा है कि अलकायदा ही नहीं, उसके सहयोगी संगठन अंसारुल बांग्लादेश टीम (एबीटी) के सदस्य भी यही रास्ता चुन रहे हैं.

नाम और पहचान बदल कर कर रहा था संगठन का विस्तार

पुलिस सूत्रों की मानें, तो हाल में भोपाल एनआइए के हाथों गिरफ्तार ओली उल्लाह मिलॉन से पूछताछ में पता चला है कि वह जुहूरुद्दीन, मिलॉन पठान, सईम व इब्राहीम के नाम पर देश के विभिन्न राज्यों में नाम व पहचान बदल कर संगठन का विस्तार कर रहा था. बांग्लादेश के गोपालगंज के निवासी ओली उल्लाह के खिलाफ यूएपीएक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर भोपाल-एनआइए ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की, तो पता चला कि वह संगठन से जुड़नेवाले नये सदस्यों को ऑनलाइन ट्रेनिंग देता था.

कोड वर्ड में बात करने की दे रहा था ट्रेनिंग

संगठन के नये सदस्यों को आपस में कोड वर्ड में बात करने के लिए विशेष ऐप के इस्तेमाल की ट्रेनिंग दी जा रही थी. भोपाल एनआइए के हाथों ओली उल्लाह की गिरफ्तारी के बाद सामिद अली मियां उर्फ मुफक्किर नामक संदिग्ध आतंकी को नये सदस्यों को ट्रेनिंग देने की जिम्मेदारी मिली. गत अगस्त में मुफक्किर और उसके साथी अकील अहमद शेख को भोपाल-एनआइए की टीम ने गिरफ्तार किया है.

from prabhat khabar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button