Entertainment
दुनियाभर में अवतार–2 की धूम, 3500 करोड़ के पार 72 घंटों में की कमाई

16 दिसंबर 2022 को अवतार: द वे ऑफ वाटर दुनियाभर में रिलीज हुई थी. दुनिया भर के दर्शक इसे देखने के लिए पहुंच रहे हैं. फिल्म ने रिलीज के पहले ही धुआंधार कमाई कर ली है. $435 मिलियन डॉलर की टोटल कमाई हो गई है. भारतीय रुपए के हिसाब से यह आंकड़ा 3598 करोड़ रुपए के आसपास है.
अवतार से एक दशक से ज्यादा समय से फैंस को इसके सीक्वल का इंतजार था. ऐसे दुनिया से मिलवाया था 2009 में रिलीज होने के बाद इस फिल्म ने जिससे हर दिखने वाले के होश उड़ गए थे. साथ ही साथ दुनिया को और देखने और उसके बारे में जानने की उनके मन में दिलचस्पी पैदा हुई थी. अवतार 2 को आखिरकार दुनिया भर में डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने रिलीज कर दिया है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इसी के साथ धमाल मचाना भी शुरू कर दिया है.


