युवती पर जानलेवा हमला एक तरफा प्रेम को लेकर

एक सिरफिरे ने एक युवती पर एक तरफा प्रेम को लेकर चाकू से हमला कर उसका गला रेत डाला. और उन्होंने गला रेतते समय बोला, कहा था ना तू मरेगी. युवती को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, और इलाज के दरमियान उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. वारदात युवक इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार है और आरोपी के तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक युवक एकतरफा प्रेम प्रसंग को लेकर एक युवती पर चाकू से हमला कर गला रेत डाला. तथा युवती को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाकर इलाज के लिए भर्ती किया गया है. और आरोपी युवक घटना को अंजाम देने के बाद से फरार है. और इसके तलाश में पुलिस जुटी हुई है कहा जाता है कि कुछ दिन पहले आरोपी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर युवती को जान से मारने की धमकी भी दिया था. और पुलिस के जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया युवती पर हमला करने के दरमियान आरोपी युवक ने युवती से चीख – चीख कर कह रहा था. ‘की बोला था ना तू मरेगी’


