आईपीएल के 16 के सीजन के शेड्यूल का ऐलान आज होगा, पहला मुकाबला कब खेला जाएगा जानिए!

इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल 2023 का सीजन शुरू होने का सभी क्रिकेट फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एक सूचना के अनुसार आने वाले सीजन के पूरे शेड्यूल का ऐलान 17 फरवरी की शाम को 5:00 बजे आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर कर दिया जाएगा. किसी तरह का संदेह इसपर नहीं है कि सीजन का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस की टीम खेलते हुए दिखाई देगी. लेकिन किस टीम के खिलाफ खेलेगी इसका खुलासा शेड्यूल सामने आने के बाद ही हो पाएगा.
बीसीसीआई ने इससे पहले वीमेंस प्रीमियर लीग WPL के पहले संस्करण के शेड्यूल का एलान कुछ दिन पहले ही किया था. महिला प्रीमियर लीग के सीजन का पहला मुकाबला 4 मार्च को खेला जाएगा वहीं फाइनल 26 मार्च को होगा. इसके बाद ही आईपीएल के सीजन की शुरुआत होगी.
आईपीएल का 16वां सीजन और भी अधिक रोमांचक होने वाला है जिसमें मिनी ऑक्शन के दौरान कई टीमों में बड़े बदलाव देखने को मिले थे. किंग्स इलेवन पंजाब टीम की कप्तानी जहां अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन करते हुए दिखाई देंगे वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से बेन स्टोक्स खेलते हुए दिखने वाले हैं.



