UP Police का कारनामा, स्कूली छात्रा का स्कूटी से पीछा करता दिखा सिपाही, Video Viral, गिरफ्तार
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में वर्दी को शर्मसार कर देने का मामला सामने आया है। मोहनलालगंज कोतवाली में डायल 112 में तैनात सिपाही शहादत अली स्कूटी सवार छात्रा का पीछा कर कई दिनों से छेड़छाड़ कर रहा था। साथ ही उसका मोबाइल नंबर देने का दबाव बना रहा था। बुधवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके पुलिस ने सहादत अली के खिलाफ कैंट में केस दर्ज किया है। आरोप है कि सिपाही शहादत अली कई दिनों से उसको परेशान कर रहा था। सिपाही अक्सर कैंट में स्कूटी से घूमकर अन्य महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करता था।
सिपाही के निलंबन के लिए भेजी गई रिपोर्ट
एडीसीपी पूर्वी सैयद अली अब्बास बताया कि सिपाही सहादत अली के खिलाफ कोतवाली में छेड़छाड़ की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया। इसके साथ ही उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है। एडीसीपी ने कहा कि आरोपी सिपाही के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी गई है।




