इधर एल्विश यादव ने पुलिसवाला बनकर जिया को किया फोन, उधर डांस प्रैक्टिस में जुटीं मनीषा रानी
‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विनर एल्विश यादव ने हाल ही जिया शंकर के साथ ऐसा प्रैंक किया, कि एक्ट्रेस के होश उड़ गए, और अपनी लीगल टीम को बीच में ले आईं। एल्विश यादव ने जिया से एसीपी अजित शिंदे बनकर बात की थी, और एक्ट्रेस की घिग्घी बंध गई। एल्विश यादव का यह प्रैंक वीडियो खूब चर्चा में है, और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Bigg Boss OTT 2 में एल्विश यादव और Jiya Shankar के बीच शुरुआत में खूब भिड़ंत देखने को मिली थी। यहां तक कि एक टास्क में जिया ने Elvish Yadav को साबुन का पानी भी पिला दिया था, जिससे फैंस भड़क गए थे। हालांकि बाद में एल्विश और जिया के बीच दोस्ती हो गई। शो में एल्विश का ठेठे देसी अंदाज और वन लाइनर खूब पसंद किए।

एल्विश यादव का जिया शंकर के साथ प्रैंक
एल्विश शो से बाहर आने के बाद से सोशल मीडिया पर और एक्टिव हो गए हैं, और मजेदार वीडियो शेयर करते रहते हैं। एक वीडियो उन्होंने जिया शंकर को लेकर बनाया, जो सुर्खियों में है। जिया प्रैंक कॉल में एल्विश यादव को पहचान ही नहीं पाईं, और घबरा गईं।
एसीपी अजित बनकर यह बोले एल्विश
एल्विश यादव ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था। इसमें वह कह रहे हैं, ‘हां जी मैडम मैं एसीपी ऑफिस से बोल रहा हूं अजीत। जिया जी बात कर रही हैं ना? मैं ना पुलिस थाने से बात कर रहा हूं। जिया जी बात हो रही है? एक बार मेरी बात सुनना। एक कंप्लेंट आ रखी है मेवात से जिया शंकर के ऊपर।’
इतना सुनते ही फोन जिया का दोस्त उठा लेता है। तब एल्विश भी चौंक जाते हैं और कहते हैं कि भई तुम तो आदमी बन गए एकदम से। मैं एसीपी ऑफिस से बात कर रहा हूं। हमारे पास साइबर सेल से कंप्लेंट आई है। कंप्लेंट ये है कि इसने एल्विश यादव को साबुन का जो पानी पिलाया था ना बिग बॉस के अंदर, तो उनके चाहने वालों ने शिकायत कर दी। उनका कहना है कि जिया ने गैरकानूनी काम किया है।’



