कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा को लेकर ACB खेल रही ‘सेफ गेम’, जानिए क्या है पूरा मामला
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ईओ परीक्षा में रिश्वतकांड केस ने तूल पकड़ लिया है। इस केस में कांग्रेस नेता गोपाल केसावत की गिरफ्तारी के बाद आयोग की सदस्य मंजू शर्मा (Manju Sharma) का नाम भी सामने आ रहा है। मंजू शर्मा आरपीएससी की सदस्य हैं। वहीं प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास की पत्नी हैं। मंजू शर्मा का जन्म अजमेर में हुआ है। परिवादी की ओर से बताया गया है कि गोपाल केसावत ने उनसे मंजू शर्मा के नाम पर ही रिश्वत मांगी थी। लिहाजा शक में घेरे में आने के बाद अब भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने उनका नाम भी एफआईआर में दर्ज कर लिया है।
संगीता आर्य का नाम भी जांच में शामिल
मंजू शर्मा के साथ ही आयोग की एक अन्य सदस्य संगीता आर्य भी जांच के घेरे में है। आरपीएससी दोनों सदस्यों के नाम के खुलासे के बाद एसीबी की तरफ से बनाई गई एफआईआर में इनका नाम भी शामिल किया गया है। ऐसे में कहा जा सकता है कि फिलहाल आरपीएससी की दोनों महिला सदस्य एसीबी के शक के घेरे में हैं।




