सड़क हादसा: स्कॉर्पियो ड्राइवर गाय को टक्कर मारकर भागते वक्त पार्टी कर रहे लोगों को कुचला, चार की मौत

पलामू के नौडीहा बाजार में गुरुवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. पलामू जिले के छतरपुर की तरफ से बिहार के गया जा रही स्कॉर्पियो ने नौडीहा बाजार में मुंहजूठी पार्टी कर रहे लोगों को रौंद डाला. जिसके कारण 4 किशोरों की मौके पर मौत हो गई. स्कॉर्पियो के चपेट में आए एक युवक गंभीर रूप से घायल है. और मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज में उसे भर्ती कराया गया है.
गुस्साए लोगों ने चालक सलीम की जमकर पिटाई की. उसकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुरुवार की शाम साढ़े छह बजे विशुनपुर मोड़ के पास मुंहजूठी पार्टी चल रही थी. यह पार्टी अरविंद मिस्त्री ने अपने बेटे की मुंहजूठी के उपलक्ष में दी थी. बच्चे भोजन के इंतजार में खड़े थे. तभी तेज रफ्तार से स्कॉर्पियो में सबको रौंद दिया और पार्टी की खुशी मातम में बदल गई.
लोगों ने बताया कि स्कॉर्पियो ड्राइवर सलीम नशे में था. वह बिहार के डुमरिया की तरफ जा रहा था. उसने एक गाय को टक्कर मारी थी जिससे गाय की मौत हो गई थी. इसके बाद वह भागने के लिए तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था, जिसके कारण स्कार्पियो से उसने नियंत्रण खो दिया.



