World

पूजा के लिए पहुंचीं ईशा अंबानी की सास लगी सुंदर, नीता अंबानी यूं पकड़ी दिखीं समधन का हाथ

अंबानी परिवार की बेटी और पीरामल परिवार की बहू ईशा अंबानी ने इस बार भी अपने घर पर नवरात्र पूजा का आयोजन किया। इसके लिए उनके आलिशान घर को बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया गया था। ईशा के ससुराल और मायके पक्ष के सदस्य भी पूजा का हिस्सा बने। इस दौरान सभी ने एक से बढ़कर एक खूबसूरत भारतीय लिबास पहने हुए थे। चाहे ईशा की कलरफुल ड्रेस हो या फिर नीता अंबानी का सितारों से सजा हेवी दुपट्टा, सभी के कपड़े फेस्टिव फैशन गोल्स दे रहे थे।

isha ambani mother in law looks beautiful in lehenga and colourful dupatta nita ambani shows off her bond with her

हालांकि, इन सबके बीच में अंबानी परिवार की समधन स्वाति पीरामल का सादगी से भरा स्टाइल भी ध्यान खींचने में कामयाब रहा। ऊपर से दोनों समधनों के बीच में जो बॉन्ड दिखा, उसकी तो तस्वीरें देखकर ही आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button