नूंह में इंटरनेट, स्कूल-कॉलेज, बैंक सब बंद, बॉर्डर सील और धारा 144 लागू… बृज मंडल यात्रा के बड़े अपडेट्स
हरियाणा सरकार ने शनिवार को नूंह जिले में 28 अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट और ‘बल्क एसएमएस’ सेवा को बंद करने का आदेश दिया है। सरकार ने हिंदू संगठनों के एक बार फिर ‘शोभायात्रा’ निकालने के आह्वान के मद्देनजर यह फैसला लिया है। जिला प्रशासन ने हालात को देखते हुए यात्रा स्थगित करने का सुझाव देते हुए आधिकारिक मंजूरी नहीं दी है। आयोजकों ने कहा कि मंदिरों में भगवान की पूजा करने के लिए इजाजत की जरूरत नहीं है। इसमें पांच जिलों के लोग शामिल होंगे। सुरक्षा के लिए प्रशासन को सूचित कर दिया है। जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर धारा 144 भी लगा दी है। इसके तहत एक क्षेत्र में चार या इससे अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि यह आदेश 26-28 अगस्त तक प्रभावी रहेगा। इस अवधि के दौरान किसी भी व्यक्ति को लाइसेंसी आग्नेयास्त्र, लाठी आदि हथियार ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
आयोजक बोले- मंदिर जाने के लिए अनुमति की जरूरत नहीं

नूंह में सोमवार को (कल) ब्रज मंडल यात्रा निकालने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आयोजकों का कहना है कि भगवान की पूजा करने के लिए अनुमति की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने अनुमति मांगी भी नहीं है, केवल प्रशासन को सूचना दी थी। यात्रा में हरियाणा के पांच जिलों के लोग मुख्य रूप से शामिल होंगे। इसके लिए गंगाजल भी लाया जा रहा है। आयोजकों ने ऐलान किया है कि वे नूंह के सभी मंदिरों में पूजा करने के बाद ही लौटेंगे। बजरंग दल के स्टेट संयोजक भारत भूषण शर्मा ने बताया कि इस बार पलवल, नूंह, गुड़गांव, फरीदाबाद व रेवाड़ी जिलों के लोगों को शोभा यात्रा में ले जाने का मुख्य फोकस रखा गया है। इसके लिए युवा टोलियां सक्रिय हो गई हैं। इस बार शोभा यात्रा में बसों की बजाए कारों के काफिले अधिक हो सकते हैं। हथीन क्षेत्र से भी हिंदू संगठनों ने कारों का प्रबंध किया है। उन्होंने बताया कि यात्रा पूरी तरह शांतिपूर्ण रहेगी। यात्रा नल्हड़ शिव मंदिर से शुरू होगी। सर्व जाति हिंदू महापंचायत के नेता और राज्य सरकार के गठित गोसेवा आयोग के सदस्य सुरेंद्र प्रताप आर्य ने बताया कि शोभा यात्रा में कोई बाधा नहीं आने वाली है। शिव मंदिरों में पूजा अर्चना व गंगाजल चढ़ाने के लिए किसी भी सरकारी परमिशन की जरूरत ही नहीं है। उनकी ओर से अनुमति मांगी ही नहीं गई है तो उसको रद्द करने का सवाल ही कहां पैदा होता है। यात्रा का किसी दल विशेष अथवा जाति विशेष से कोई संबंध नहीं है। शोभा यात्रा के लिए पवित्र गंगाजल लाने के लिए युवाओं का दल रवाना हो चुका है। आर्य ने बताया कि शोभा यात्रा में महापंचायत में चुने गए सभी 51 पंच भी शामिल होंगे। हथीन क्षेत्र में शोभा यात्रा के प्रबंधन में जुटे मोतीराम शर्मा ने बताया कि वे नूंह जिले के सभी मंदिरों में पूजा करके ही घर लौटेंगे।
नूंह में स्कूल-कॉलेज बंद

नूंह के उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि 28 अगस्त को स्कूल, कॉलेज और बैंक बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि जनता की सामान्य आवाजाही भी प्रतिबंधित है। उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी दुकानों को सोमवार को भी बंद रखने की सलाह दी जाती है और सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा आदेशों को सख्ती से लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों की किसी भी तरह की भीड़ को रोकने के लिए अंतरराज्यीय बैरिकेडिंग भी की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। कपूर ने कहा कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) ममता सिंह नोडल अधिकारी होंगी और नूंह में तैनात रहेंगी। उन्होंने सीमावर्ती राज्यों के पुलिस अधिकारियों से कहा कि यदि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली कोई घटना उनके संज्ञान में आती है, तो उसे सही समय पर साझा किया जाना चाहिए, ताकि समय रहते प्रतिरोधक कार्रवाई की जा सके।
नूंह में धारा 144 लागू




