UP News: मध्य प्रदेश के रीवा में बस हादसे में 14 की मौत, 40 यात्री घायल, हैदराबाद से गोरखपुर जा रही थी बस

मध्य प्रदेश के रीवा आज तड़के बस और ट्रक समेत तीन वाहन आपस में टकरा गए. इस हादसे में कुल 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 40 लोग घायल हैं. घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है. यह बस हैदराबाद से गोरखपुर जा रही थी.
UP News: त्योहारी सीजन के बीच मध्य प्रदेश के रीवा से सड़क हादसे की दर्दनाक खबर सामने आई है. दिवाली मनाने घर लौट रहे लोगों की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब आज तड़के बस और ट्रक समेत तीन वाहन आपस में टकरा गए. इस हादसे में कुल 14 लोगों की मौत की सूचना है, जबकि करीब 40 लोग घायल हैं. घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है. बस हैदराबाद से गोरखपुर जा रही थी.
हैदराबाद से गोरखपुर जा रही थी बस
रीवा के एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि, रीवा में सुहागी पहाड़ी के पास बस और ट्राली की टक्कर में 14 की मौत हो गई, जबकि 40 लोग घायल हैं. हादसे में घायल 40 लोगों में से 20 को प्रयागराज (यूपी) के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. बस हैदराबाद से गोरखपुर जा रही थी. बस में सवार सभी लोग कथित तौर पर यूपी के रहने वाले हैं.
मरने वालों में अधिकतर यात्री यूपी के
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हैदराबाद से गोरखपुर जा रही इस बस में 100 से अधिक यात्री सवार थे. हादसे में मरने वालों में अधिकतर यात्री उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. हादसे में करीब 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए प्रयागराज के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि तीन गाड़ियों के आपस में टकराने से यह हादसा हुआ है.
बस और ट्राली की टक्कर से हुआ हादसा
घटना के दौरान मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि ब्रेक न लग पाने की वजह से यह हादसा हुआ. हादसे के दौरान कई यात्री बस में फंस गए. आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से बस में फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला गया. पुलिस के अनुसार, रीवा में सुहागी पहाड़ी के पास बस और ट्राली की टक्कर से भीषण सड़क हादसा हुआ है. फिलहाल, मृतक और घायलों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है. वहीं पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
from prabaht khabar



