World

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के जीजा की यूपी में गोली मारकर हत्या, शादी में शामिल होने आया था शाहजहांपुर

उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर के जलालाबाद नगर पालिका अध्यक्ष शकील के परिवारिक सदस्य की तीन दिन पहले शादी थी। बीती रात चौथी का कार्यक्रम चल रहा था। इस कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष शकील खां के भाई अकिल भी शामिल था, उसके साथ मुंबई में रहने वाला शकील का साला निहाल खान भी शामिल होने आया था। निहाल खान अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर का बहनोई था, जोकि मुंबई से शादी में शामिल होने जलालबाद आया था। कार्यक्रम की रस्में चल रही थीं, तभी गोली चलने की आवाज से वहां भगदड़ मच गई। वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष के भाई आकिल ने उनके साले निहाल के सिर पर लाइसेंसी रायफल से गोली मारकर हत्या कर दी। फिर मौके उसके बाद फरार हो गया।

सूचना के बाद एसपी ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों और परिजनों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि जलालाबाद नगर पालिका अध्यक्ष शकील खां का भाई अकिल और उनके साले निहाल के बीच तीन साल पहले विवाद हुआ था। चर्चा है कि निहाल तीन साल पहले आरोपी के परिवार की युवती को भगा ले गया था और तभी से मुंबई में रह रहा था।

हत्या की वजह नहीं आई सामने

नगर पालिका अध्यक्ष के परिवार में शादी होने पर निहाल शादी में शरीक होने मुंबई से शाहजहांपुर आया था। वहीं मृतक की पत्नी रुखसाना ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आरोपी कामिल उसके पति से सात-आठ साल से रंजिश मानता था। मेरी पत्नी और रुखसार का यह भी कहना था कि पति से मजाक के चलते कई बार कामिल को चुभ गई थी। शक की वजह से उसने हत्या को अंजाम दिया। वहीं इंस्पेक्टर हारिपाल बालियान ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या के सही वजह सामने आ पाएगी।

मुंबई भेजा जाएगा शव

पोस्टमार्टम हाउस पर चेयरमैन शकील खान ने पूरा घटनाक्रम बताया। उन्होंने ने कहा कि कामिल हत्या के इरादे से घूम रहा था। पता नहीं उसने कौन सी दुश्मनी निकाली है। वो अपने साले को याद कर बिलख पड़े और बोले निहाल के दो बच्चे है। कामिल ने पूरा परिवार बर्बाद कर दिया है। निहाल की मौत के बाद पत्नी रुक्सार ने कहा कि वो लोग शादी की खुशियों मे शामिल होने आए थे। अब मुर्दा पति को लेकर लौटना पड़ेगा। निहाल ने गुरुवार को वापसी का टिकट कराया था। परिवार के मुताबिक पोस्टमार्टम के बाद सबको लखनऊ भेजा गया। जहां केजीएमयू में शव रखा जाएगा। इसके बाद फ्लाइट से सबको मुंबई भेजा जाएगा।

आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर

पुलिस आरोपी कामिल को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। हालांकि कामिल को पकड़ने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। इसके साथ एसओजी को भी लगाया गया, फिर भी अभी तक पुलिस टीम के हाथ खाली है। शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को पकड़ने के लिए तीन टीमें भी लगाई गई हैं, जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button