झारखंड पंचायत चुनाव: पहले चरण की वोटिंग के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू, सियासी सरगर्मी तेज

झारखंड पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय में मुखिया और वार्ड सदस्य के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गयी. पलामू में नामांकन पत्र खरीदने वाले लोगों को चिलचिलाती धूप में खड़े रहना पड़ा, जबकि कर्मचारी पंखे की हवा खा रहे थे. इधर, अधिकारी भी बेपरवाह दिखे.
Jharkhand Panchayat Chunav 2022: झारखंड पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज हो गयी है. पहले चरण की वोटिंग को लेकर आज शनिवार से नामांकन पत्र की बिक्री शुरू हो गयी. नामांकन पत्र खरीदने को लेकर प्रत्याशी बड़ी संख्या में प्रखंड कार्यालय पहुंचे और नामांकन पत्र खरीदा. इस दौरान पंचायत चुनाव को लेकर कहीं अच्छी प्रशासनिक व्यवस्था दिखी, तो पलामू के हैदरनगर में चिलचिलाती धूप में भी नामांकन पत्र के लिए खड़े रहने के कारण प्रत्याशियों के पसीने छूट गये. इस दौरान अधिकारी बेपरवाह दिखे.
नामांकन पत्र की बिक्री शुरू
धनबाद जिले के टुंडी प्रखंड मुख्यालय पर आज शनिवार से मुखिया प्रत्याशियों के लिए नामांकन पत्र की बिक्री शुरू हो गयी. पहले दिन बड़ी संख्या में उम्मीदवार पहुंचे और अपना नामांकन पत्र खरीदा. इस दौरान प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद था. पहला नामांकन पत्र कमारडीह के पूर्व मुखिया अब्दुल रशीद अंसारी ने खरीदा. वार्ड सदस्यों का नामांकन पत्र सोमवार से मिलेगा.
चिलचिलाती धूप में नामांकन पत्र लेने को मजबूर
पलामू जिले के हैदरनगर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में जगह की कोई कमी नहीं है. इसके बावजूद सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ राजीव नीरज ने नाम निर्देशन पत्र बिक्री के लिए दो काउंटर बनाया है. दोनों काउंटर की खिड़की प्रखंड कार्यालय के बाहर खुली है. शनिवार को प्रखंड कार्यालय में मुखिया और वार्ड सदस्य के लिए नाम निर्देशन पत्र की बिक्री शुरू की गई. नाम निर्देशन पत्र खरीदने वाले लोगों को चिलचिलाती धूप में खड़े रहना पड़ा, जबकि कर्मचारी कमरे में पंखे की हवा खा रहे थे. आपको बता दें कि क्षेत्र का तापमान 43 डिग्री है. इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी राजीव नीरज से सवाल करने पर उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
from prabhat khabar



