
लग्जरी कारों की अगर बात की जाए तो सबसे पहले जबां पर मर्सिडीज बेंज का नाम आता है। इस जर्मन कार कंपनी की एक कार हाल ही में नीलाम हुई है। इसके बाद मर्सिडीज बेंज 300 SLR दुनिया की सबसे महंगी नीलाम होने वाली कार बन गई है। साल 1955 मॉडल की स्पोर्ट्स कार मर्सिडीज बेंज 300 SLR (Mercedes-Benz 300 SLR) एक प्राइवेट ऑक्शन में करीब 1100 करोड़ रुपए (143 मिलियन डॉलर) में नीलाम हुई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार को एक अमेरिकन बिजनेसमैन डेविड मैकनील ने खरीदा है।
Source : Dainik Bhaskar


