हिमाचल धर्म संसद में विवादित बोल : यति सत्यदेवानंद सरस्वती ने कहा- भारत को इस्लामिक देश बनने से बचाने के लिए हिंदू ज्यादा बच्चे पैदा करें

हरिद्वार हेट स्पीच मामले में जमानत पर रिहा विवादित महंत यति नरसिंहानंद के एक संगठन ने रविवार को फिर एक विवादित बयान दिया। अखिल भारतीय संत परिषद के हिमाचल प्रदेश के प्रभारी यति सत्यदेवानंद सरस्वती ने कहा कि हिंदुओं को ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने चाहिए ताकि भारत को इस्लामिक देश बनने से रोका जा सके। यति नरसिंहानंद ने इस महीने की शुरुआत में मथुरा में ऐसा ही बयान दिया था।
भारत गणतंत्र है, क्योंकि यहां हिंदू ज्यादा हैं: सत्यदेवानंद
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में मुबारकपुर में तीन दिनी ‘धर्म संसद’ के पहले दिन यति सत्यदेवानंद सरस्वती ने कहा- ‘भारत एक गणतंत्र है क्योंकि हिंदू यहां बहुसंख्यक हैं। लेकिन मुस्लिम लोग सुनियोजित तरीके से ज्यादा बच्चे पैदा करके अपनी आबादी बढ़ा रहे हैं। इसलिए हमारे संगठन ने हिंदुओं से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करें ताकि भारत को पाकिस्तान जैसा इस्लामिक देश बनने से रोका जा सके, जहां मुस्लिम आबादी ज्यादा है।’
जब सत्यदेवानंद सरस्वती से पूछा गया कि क्या ऐसे बयान दो बच्चे पैदा करने की राष्ट्रीय नीति का उल्लंघन नहीं करते हैं, तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई कानून नहीं है जो नागरिकों को सिर्फ दो बच्चे पैदा करने की इजाजत देता हो।
पुलिस ने नोटिस जारी किया
इस बैठक में यति नरसिंहानंद, अन्नपूर्णा भारती और देशभर से कई अन्य महंत भी पहुंचे। हिमाचल प्रदेश पुलिस ने सत्यदेवानंद सरस्वती को नोटिस जारी करके हिदायत दी है कि ऐसी भाषा का इस्तेमाल न करें जो किसी धर्म या जाति के खिलाफ नफरत का प्रचार करती हो।
पुलिस एक्ट, 2007 के सेक्शन 64 के तहत जारी किए गए इस नोटिस में ऊना जिले के अंब पुलिस स्टेशन SHO ने कहा है कि अगर नियमों का पालन नहीं किया गया तो भड़काऊ बयान देने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी।
जमानत पर बाहर है यति नरसिंहानंद
पिछले साल 17 से 19 दिसंबर के बीच यति नरसिंहानंद ने हरिद्वार में धर्म संसद का आयोजन किया था, जिसमें मुस्लिमों के खिलाफ भड़काऊ भाषण का इस्तेमाल किया गया था। इसके बाद यति नरसिंहानंद को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन फिर उन्हें जमानत दे दी गई।
इसके बाद उन्होंने पिछले रविवार को दिल्ली के बुरारी मैदान में हिंदू महापंचायत में भाग लिया और वहां विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा- ‘अगर किसी मुस्लिम को देश का प्रधानमंत्री बना दिया जाए, तो 50% हिंदू अगले 20 साल में धर्म परिवर्तन कर लेंगे।’ उन्होंने हिंदुओं से यह भी अपील की थी कि वे अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए शस्त्र उठाएं।
Source : Dainik Bhaskar



