महाराष्ट्र के तीन जिलों में इंटरनेट सेवा बंद, 12 करोड़ की संपत्ति का नुकसान, ठाणे में आव्हाड से मंच से उतारा गया
महाराष्ट्र में आरक्षण को लेकर चल रहा मराठा आंदोलन अब राज्य के अन्य जिलों में फैल गया है। राज्य में हिंसा की घटनाओं को देखते हुए तीन दिनों में इंटरनेट की सेवाएं जहां बंद हैं तो तो वहीं दूसरी बीड जिले में अभी भी हालात ठीक नहीं हो पाए गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने विधायक संदीप क्षीरसागर के आवासीय घर में आगजनी को अंजाम दिया था। तब से खासी सर्तकता बरती जा रही है। राज्य के संभाजीनगर इलाके में पिछले 29 से 31 अक्टूबर के बीच हुई घटनाओं के सिलसिले में पुलिस ने 54 मामले दर्ज करते हुए 106 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें से 20 मामले बीड जिले में सामने आए हैं। राज्य के बीड शहर में कर्फ्यू के आदेश लागू हैं। इसके अलावा बीड, संभाजीनगर ग्रामीण और जालना जिलों में इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह से बंद हैं।
अब तक 17 कंपनियों की तैनाती
राज्य में 24 से 31 अक्टूबर के बीच महाराष्ट्र में कुल 141 मामले दर्ज किए गए हैं और 168 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 146 आरोपियों को आईपीसी की धारा 41 के तहत नोटिस दिया गया है। मराठा आरक्षण आंदोलन के बाद पूरे महाराष्ट्र में लगभग 12 करोड़ रुपये की सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। जिन इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की जरूरत है वहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। राज्य में अब तक एसआरपीएफ की 17 कंपनियां अलग-अलग जगहों पर तैनात की जा चुकी हैं। बीड जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स की एक कंपनी भेजी गई है। इसके अतरिक्त सात हजार होम गार्ड भी तैनात किए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि छत्रपति संभाजीनगर के ज्यादातर हिस्सों में बुधवार शाम से अगले 48 घंटों के लिए मोबाइल व ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी।



