World

बीवी को बाइक चलाना सिखा रहा था शख्स, चिल्लाकर ब्रेक लगाने को बोला तो वही हुआ जिसका डर था, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर महिलाओं की ड्राइविंग को लेकर खूब मीम्स वायरल हैं! खासतौर पर उन लड़कियों के लिए जो स्कूटी चलाती हैं। बहुत सेस लोगों ने तो उन्हें ‘पापा की परी’ का टैग दे रखा है। लेकिन इन दिनों इंस्टाग्राम की गलियों में एक हसबैंड-वाइफ का वीडियो खूब देखा जा रहा है।

patni ko bike sikhane ka video husband teaching bike riding to wife watch what happens next

इस क्लिप में पति अपनी पत्नी को मोटरसाइकिल चलाना सिखा रहा है। और हां, इस दौरान वह वीडियो भी फिल्मा रहा होता है। महिला बाइक चला तो लेती है लेकिन जैसे ही मोड़ने लगती है तभी सामने से आ रही स्कूटी को भी देखकर वह ब्रेक नहीं लगा पाती और एक्सीडेंट हो जाता है। पति दूर खड़ा बस चिल्लाता रहता है कि ब्रेक लगाओ… ब्रेक लगाओ।

बाइक लेकर स्कूटी से भिड़ गई महिला

बाइक लेकर स्कूटी से भिड़ गई महिला

वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि सूट सलवार पहने एक महिला मोटरसाइकिल चलाना सीख रही है। उसने हेलमेट भी पहना हुआ है। हालांकि, महिला के पीछे कोई नहीं बैठा है। बस शख्स वीडियो फिल्माते हुए उसे गाइड कर रहा है। महिला बाइक लेकर निकलती है।

वह यू टर्न लेने लगती है कि तभी शख्स कहता है कि आगे देख लियो… रूक जा, रूक जा…। इस दौरान दूसरी तरफ से एक स्कूटी वाला तेज रफ्तार में आ रहा होता है। लेकिन महिला बाइक के ब्रेक नहीं लगाती। वह धीमे-धीमे मुड़ने लगती है। शख्स चिल्लाते हुए बार-बार महिला को ब्रेक लगाने को कहता है। इतने में स्कूटी चालक और महिला की जोरदार टक्कर हो जाती है।

सोशल मीडिया पर खूब देखा रहा है ये वीडियो

सोशल मीडिया पर खूब देखा रहा है ये वीडियो

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button