Jharkhand
गिरिडीह में तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत

गिरिडीह जिला अंतर्गत नवडीहा ओपी क्षेत्र के गोराे पंचायत में नहाने के दौरान तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई. बताया गया कि स्कूल से आने के बाद दोनों भाई तालाब में नहाने गये थे. इसी दौरान दोनों की डूबने से मौत हो गई. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. इधर, दो भाइयों की मौत पर गावं में मातम पसर गया है. वहीं, परिजनों के चीत्कार से माहौल भी गमगीन हो गया है.
Source : Prabhat Khabar



