झारखंड की महिलाएं भी आज किसी से कम नहीं, हर क्षेत्र में डंका बजा रही

झारखंड की महिलाएं काबिलियत से हर क्षेत्र में सफलता के नई सीढ़ियां चढ़ रही है. झारखंड रांची की महिलाएं अब किसी से कम नहीं है. खेल का मैदान हो, लेखन की दुनिया हो या फिर हो राजनीति और नृत्य संगीत की कला के दुनिया इनका डंका हर क्षेत्र में बज रहा है. इस नारी शक्ति का प्रतीक है 8 मार्च. पूरी दुनिया इस दिन को महिला दिवस के रुप में सेलिब्रेट करती है.
पीस रोड निवासी रिंपी रोए बच्चों के लिए म्यूजिक क्लास चला रही है. गिटार, पियानो और अन्य म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट पर अच्छी पकड़ है. इसके लिए कहीं से कोई प्रोफेसनल डिग्री नहीं ली. उसका मामला आज भी है वह कहती है. हमारे बच्चे राँची जैसी जगह से म्यूजिक प्रोफेशनल कोर्स करके और उन्हें स्कॉलरशिप मिले. 2015 में इसी उद्देश्य के साथ म्यूजिक सेंटर की शुरुआत की. जहां बच्चों को म्यूजिक की हर विद्या सिखाई जाती है. हर तरह का वाद्ययंत्र सिखाए जाता है. बच्चों के लिए लंदन यूनिवर्सिटी से परीक्षक आते हैं. उनकी बेटी अमेरिका के बच्चों को पियानो सिखा रही है .बेटा भी गिटार अच्छा बजा लेता है.



