जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे की संयुक्त अध्यक्षता में रविवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 की तैयारी से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई। समाहरणालय के सभागार में आयोजित बैठक में हजारीबाग जिले मे होने वाले प्रथम,तृतीय व चतुर्थ मतदान के लिए प्रखंडवार प्रतिनियुक्त बीडीओ/सीओ व संबंधित थाना प्रभारियों से रूट चार्ट का प्रस्ताव, मतदान केंद्र स्थल परिवर्तन, शैडो एरिया बूथ का कम्युनिकेशन प्लान,अन्य सभी बूथों का कम्युनिकेशन प्लान, सभी बूथों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने संबंधी प्रस्ताव, संवेदनशील बूथ, अति संवेदनशील बूथ का प्रस्ताव समेत अन्य विषयों की समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने सभी सीओ/बीडीओ को इस संदर्भ में आवश्यक करवाई पूरा करने का निर्देश देते हुए कहा कि मतदान केंद्रों के स्थल परिवर्तन का प्रस्ताव अति आवश्यक होने की स्थिति में ही किया जाएगा। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करते हुए अति आवश्यक पाए जाने पर ही स्थल परिवर्तन का प्रस्तावना दें।
उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में बीडीओ स्वयं आश्वस्त हो जाएं की सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जा चुकी हैं।
उन्होंने विशेष रूप से कहा कि मतदान कार्य में लगाए गए कर्मियों और मतदाताओं को किसी प्रकार की समस्या न हो। डीसी ने दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा को देखते हुए मूलभूत सुविधाओं के तहत रैम्प का आवश्यक रूप से सुदृढ़ कराने और मतदान केंद्रों पर पेयजल की सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया।
प्रखंड विकास पदाधिकारियों को सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश
बैठक के दौरान मतदान कार्य के लिए वाहन की उपलब्धता,नामांकन के लिए विधि व्यवस्थाएं,मत पेटिका कोषांग का फिजिकल वेरिफिकेशन, स्ट्रांग रूम बनाए जाने, क्लस्टर निर्माण और क्लस्टर में सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने समेत अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई।
डीसी ने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी स्वयं भी निश्चित तौर पर उनके क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन अवश्य करें और उसके आधार पर प्राप्त परेशानियों व शिकायतों के निवारण जल्द से जल्द करना सुनिश्चित करें।
पुलिस अधीक्षक ने अतिसंवेदनशील बूथों वाले क्षेत्रो के वैसे लोगों को चिन्हित कर 107 की कार्रवाई करने का निर्देश दिया है जो चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित कर सकते हैं। उन्होंने मतदान केंद्रों में वोट के लिए जाने वाले मतदाताओं की जांच करने का भी निर्देश दिया। विशेष रूप से उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति बूथ पर इंक,स्याही,रंग इत्यादि लेकर अंदर ना जाएं यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त के अलावे पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे,उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित, प्रशिक्षु आईपीएस ऋषभ गर्ग, एसडीओ सदर विद्या भूषण कुमार, एसडीओ बरही पूनम कुजुर,सभी नोडल पदाधिकारी एवं सभी बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारी उपस्थित थे।
Source : IPRD, Hazaribagh