TechWorld

सैमसंग गैलेक्सी बुक 4 अल्ट्रा भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां.

पावरफुल परफॉर्मेंस और शानदार डिस्प्ले वाला सैमसंग गैलेक्सी बुक 4 अल्ट्रा अब भारत में लॉन्च हो गया है।

इस लैपटॉप में लेटेस्ट 12th जनरेशन के Intel Core Ultra 9 CPU तक का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही इसमें Nvidia GeForce RTX 4070 GPU तक का ऑप्शन भी मिलता है। ये दोनों ही फीचर्स इसे हाई-एंड गेमिंग और क्रिएटिव वर्क के लिए काफी उपयुक्त बनाते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी बुक 4 अल्ट्रा में 16 इंच का WQXGA+ (2880 x 1800 पिक्सल) resolution वाला टचस्क्रीन AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसकी ब्राइटनेस 400 nits है, जो HDR कंटेंट देखने के लिए 500 nits तक जा सकती है।

परफॉर्मेंस के मामले में, जैसा कि बताया गया है, इसमें Intel Core Ultra 9 CPU और Nvidia GeForce RTX 4070 GPU तक का विकल्प मिलता है। साथ ही साथ 32GB तक की LPDDR5X रैम और 1TB तक की स्टोरेज मिलती है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/ax और ब्लूटूथ का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा इसमें Dolby Atmos सपोर्ट वाले चार स्पीकर और डुअल माइक्रोफोन भी दिए गए हैं। साथ ही इसमें फुल-एचडी वेब कैम और बैकलिट नंबリック कीबोर्ड भी है।

अभी फिलहाल इसकी भारत में कीमत की घोषणा नहीं की गई है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इसकी कीमत का ऐलान करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button