
पीठासीन पदाधिकारियों को मास्टर ट्रेनर के द्वारा दो पालियों में क्रमशः प्रथम पाली में पूर्वाह्न 11:00 से 1:00 बजे अपराह्न तक तथा दूसरी पाली में 2:00 बजे से 4:00 बजे अपराह्न तक प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर प्रशिक्षण कोषांग से क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी संतोष गुप्ता मौजूद थे वहीं मास्टर ट्रेनर धर्मेंद्र कुमार के द्वारा पीठासीन पदाधिकारियों को उनके निर्वाचन कार्य संबंधी दायित्वों से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण में मास्टर प्रशिक्षकों द्वारा पीठासीन पदाधिकारियों को मतदान दिवस की पूर्व संध्या, मतदान दिवस व मतदान के बाद के किए जाने वाले कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई। मतदान दिवस के लिए मतदान केंद्र पर सभी सदस्यों के समय पर पहुंचने, मतदान केंद्र की रूपरेखा तैयार करने, मतदाताओं के लिए अलग-अलग प्रवेश व निकास द्वार रखने, दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र पर आवश्यक सुविधाएं व्यवस्थित रखने समेत अन्य कार्यों के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई।
इसी क्रम में दिनांक 3 मई को प्रथम मतदान अधिकारी का तथा दिनांक 4 मई को द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारी का प्रशिक्षण भी दो पालियों में गोविंद प्लस- टू उच्च विद्यालय, गढ़वा में सम्पन्न कराया जाएगा।
Source : IPRD, Garhwa



