Jharkhand

पीएम नरेंद्र मोदी का झारखंड दौरा: जमशेदपुर से 11 वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी

जमशेदपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टाटानगर रेलवे स्टेशन आगमन को लेकर पुख्ता तैयारी की जा रही है। दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल मिश्रा लगातार इन तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को जीएम ने टाटानगर में तैयारियों का जायजा लिया।

मीडिया से बात करते हुए जीएम अनिल मिश्रा ने बताया कि आगामी 15 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी का आगमन हो रहा है। टाटानगर रेलवे स्टेशन से कुल 11 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को पीएम हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इनमें जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन से पटना के लिए वंदे भारत ट्रेन भी शामिल है। इस दौरान देश के विभिन्न स्टेशनों से दस और वंदे भारत एक्सप्रेस को ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। इस दौरान प्लेटफार्म नंबर 1 पर आवागमन बंद रहेगा। सुरक्षा की पूरी व्यवस्था एसपीजी की टीम संभालेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को जमशेदपुर आएंगे। पीएम के आगमन को देखते हुए टाटानगर स्टेशन और आसपास के इलाके का रंगरोगन किया जा रहा है। विशेष रूप से प्लेटफार्म नंबर 1 की साफ-सफाई और चाक-चौबंद व्यवस्था की जा रही है। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल मिश्रा ने टाटानगर स्टेशन का दौरा किया और तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम, टाटानगर रेल के एआरएम और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। जीएम ने प्लेटफार्म नंबर 1 से लेकर पार्किंग स्थल तक का निरीक्षण किया।

जीएम अनिल मिश्रा ने बताया कि पीएम मोदी टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 से पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह कार्यक्रम 15 सितंबर को सुबह 10:30 बजे से लगभग 11 बजे के बीच होगा। इसके अलावा, देश के विभिन्न हिस्सों से दस वंदे भारत एक्सप्रेस को ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। जीएम ने बताया कि इसके बाद रेलवे स्टेशन के बाहर पार्किंग स्थल पर कृषि विभाग की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। प्रधानमंत्री के साथ रेल मंत्री भी मौजूद रहेंगे। सुरक्षा के मद्देनजर एसपीजी की टीम प्लेटफार्म नंबर 1 पर तैनात रहेगी। इस दौरान आम यात्री सेकेंड एंट्री या फुट ओवरब्रिज का उपयोग करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button