
त्रि-स्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के निमित्त नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग सह अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर ने दिनांक 11 मई 2022 को रंका अनुमंडल के सभी प्रखंडों के लिए पार्टी मिलान की तिथि निर्धारित की है। प्रखंड चिनिया, रंका, रमकंडा, भंडरिया एवं बरगढ़ के सभी मतदान दल के सभी सदस्यों को मतदान दल के प्रशिक्षण एवं पार्टी मिलान हेतु गढ़वा जिला अंतर्गत प्रथम चरण के मतदान में सुरक्षित सहित कुल 459 मतदान दल को प्रशिक्षण एवं पार्टी मिलान कराया जाने हेतु समय एवं तिथि निर्धारित की है, जिसमें क्रमशः चिनिया हेतु पार्टी संख्या 01-84 तक एवं रंका प्रखंड हेतु पार्टी संख्या 01-150 तक का पार्टी मिलान का समय 10:00 बजे पूर्वाह्न से 1:00 अपराह्न तक किया जाना निर्धारित है, जबकि प्रखंड रंका के ही पार्टी संख्या 151-199, रमकंडा के पार्टी संख्या 01-98, भंडरिया के 01-74 तथा बरगढ़ का 01-04 तक हेतु पार्टी मिलान का समय अपराहन 2:00 बजे से अपराहन 5:00 बजे तक दिनांक 11 मई 2022 को ही गोविंद प्लस टू उच्च विद्यालय गढ़वा में निर्धारित किया गया है। प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर ने सभी मतदान दल के सदस्यों से अनुरोध किया है कि उपरोक्त विवरण के अनुसार प्रशिक्षण एवं पार्टी का मिलान कराना सुनिश्चित करेंगे।
Source : IPRD, Garhwa



