World

बैंक से 925 करोड़ रुपये चुराने का प्लान फेल, कॉन्स्टेबल ने 5 मिनट में जो किया उसने बदल दी बैंक रॉबरी की तस्वीर

वो निकल चुके थे बैंक लूटने। हाथ में बंदूक और दूसरे हथियार, बस उनका मकसद था बैंक में रखे 925 करोड़ को चुराकर फरार हो जाना। सारी प्लानिंग हो चुकी थी। लूट की स्क्रिप्ट बहुत पहले लिखी जा चुकी थी। रेकी हो चुकी थी बस उस रात बैंक में धावा बोलकर इस गैंग ने सारे पैसे चुराने थे। हथियारों के दम पर करनी थी देश की सबसे बड़ी लूट।

925 करोड़ की बैंक लूट होने से बच गई!

साल 2018 का फरवरी महीना था। देश में अच्छी खासी ठंड पड़ रही थी। ठंड की वजह से लोग रात होते ही जल्द जल्दी अपने घरों के अंदर घुस गए थे। जयपुर का जी स्कीम इलाके में था ये बैंक जो लुटेरों के निशाने पर था। ये बैंक सेन्ट्रलाइज्ड चेस्ट ब्रांच थी जहां अलग-अलग शाखाओं से पैसा आता है। सोमवार के दिन इस ब्रांच में सबसे ज्यादा पैसा होता है और इसलिए लुटेरों ने सोमवार की रात को चुना था।

12-13 हथियारबंद लुटेरे बैंक में रॉबरी के लिए पहुंचे

उस वक्त बैंक की इस ब्रांच में 925 करोड़ रुपये थे। रात करीब 12 बजे बैंक के आसपास 12-13 लुटेरे इकट्ठा हुए। इनके चेहरे पर काला मास्क लगा हुआ था। सिर ढके हुए थे, तकरीबन हर किसी के हाथ में हथियार थे। कुछ के पास बैग भी मौजूद थे। ये पूरी प्लानिंग के साथ आए थे। ऐसा लग रहा था कि इन्हें बैंक के बारे में पूरी जानकारी है। ये हथियारबंद लुटेरे बैंक के शटर पास पहुंचे। वहां पर एक सुरक्षाकर्मी मौजूद था।

सुरक्षाकर्मी के हाथ-पैर बांधकर शटर काट दिया

सबसे पहले इन लुटेरों ने बंदूक दिखाकर सुरक्षाकर्मी के हाथ पैर बांध दिए। उसके मुंह पर टेप चिपका दी। इसके बाद ये शटर को काटने लगे। शटर काट के ये सारे बैंक के अंदर दाखिल हो रहे थे। सुरक्षाकर्मी के मुंह पर टेप चिपकी हुई थी। किसी को कुछ भी पता नहीं था कि बैंक में क्या हो रहा है, लेकिन इसी बीच बैंक अंदर मौजूद एक पुलिसकर्मी सीताराम की नजर इनपर पड़ गई।

एक कॉन्सेटबल ने 5 मिनट में जो किया वो हैरान करने वाला है

दरअसल इस बैंक के गेट के बाहर एक सुरक्षाकर्मी मौजूद रहता है जबकि अंदर पुलिसकर्मी। ये बात शायद इन लुटेरों को नहीं पता थी। इन्हें शटर काटकर ये सीधा अंदर पहुंच जाएंगे। खैर ये 13 नकाबपोश हथियारों के साथ थे, लेकिन बावजूद इसके कॉन्स्टेबल सीताराम ने हिम्मत नहीं हारी। इन रॉबर्स को देखने के बाद भी सीताराम ने फायरिंग शुरू कर दी। ये बैंक अंदर बढ़ने की कोशिश करते रहे और सामने से सीताराम फायरिंग करते रहे। 12-13 रॉबर्स का न सिर्फ अकेले मुकाबला किया बल्कि इतनी देर में सुरक्षा अलार्म का बटन भी दबा दिया।

पुलिसकर्मी ने बचा ली देश की सबसे बड़ी लूट

बैंक अलार्म बजते ही पास की पुलिस थाने तक सूचना पहुंच चुकी थी। पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंचने लगी। ये लुटेरे समझ चुके थे कि इनका लूट का प्लान बेकार हो चुका है। पुलिस की टीम को आता देख ये वहां से फरार हो गए। सीताराम करीब 5 मिनट तक नॉन स्टॉप फायरिंग करते रहे। एक कॉन्स्टेबल की वजह से ये लूट पूरी न हो पाई। अगर ये बैंक लूट लिया जाता तो देश के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी लूट होती।

बैंक की सुरक्षा में लापरवाही हुई थी!

बाद में इस केस में जांच हुई। लुटेरे सीसीटीवी में कैद हुए, लेकिन चेहरा ढका होने की वजह से वो पहचान में नहीं आ पाए। बैंक के अंदर काफी लापरवाही भी पाई गई थी। सुरक्षा के इंतजाम भी पुख्ता नहीं थे। यहां तक की कैश चेस्ट के अंदर लॉक नहीं था बल्कि बाहर ही खुला रखा गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button