World

सच में दोषी है SDM ज्योति मौर्य? 7 मई को धूमनगंज में दर्ज FIR तो कुछ और कहती है!

पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य (Jyoti Maurya) और उसका पति सफाई कर्मचारी आलोक मौर्य (Alok Maury) का केस इन दिनों सुर्खियां बंटोरे हुए है। सोशल मीडिया पर ज्योति मौर्य के खिलाफ विरोध करने वालों की बाढ़ सी आ गई है। तमाम तरह के मीम्स भरे हुए हैं इस लड़की के विरोध में। कोई गालियां दे रहा है तो कोई इसे कोस रहा है। लोगों को पास वजह भी है। वजह है वो सच जो ज्योति के पति ने सबको दिखाने की कोशिश की है। वो कहानी जो ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य ने लोगों को बताई, लोगों ने उसे सच माना और इस महिला से नफरत करने लगे।

क्या सच में दोषी है PCS अधिकारी ज्योति मौर्य

आलोक मौर्य ने ज्योति के दुष्प्रचार के खिलाफ सोशल मीडिया का सहारा लिया। सबसे पहले ये जान लीजिए इस मामले में अब तक अब तक जांच भी पूरी नहीं हुई है और न ही किसी के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत हाथ लगे हैं। पीसीएस अधिकारी के पति आलोक मौर्य का सच क्योंकि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने उसे जाना, लेकिन इस तस्वीर का एक और पक्ष भी है। किसी निष्कर्ष में पहुंचने से पहले उसे जानना भी जरूरी है। ये जरूरी है कि केस दोनों पक्षों को जाना जाए।

ज्योति मौर्य की FIR तो कुछ और ही बयां करती है

आज हम आपको उस एफआईआर के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस केस के पहले ही दर्ज हो चुकी है। तब जब आप न तो ज्योति मौर्य को जानते थे और न ही उसके पति को। शुरुआत यहीं से होती है। ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य प्रयागराज में रहते हैं। ज्योति ने 7 मई को धूमनगंज थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई थी।

ज्योति को दहेज के लिए किया जाता था तंग

इस एफआईआर में ज्योति ने शिकायत की है कि शादी के बाद से ही दोनों पति-पत्नी के बीच रिश्ते ज्यादा अच्छे नहीं रहे। वजह थी दहेज। शादी के बाद ससुराल वाले उसके मायके वालों से फॉर्च्यूनर कार की मांग कर रहे थे। ज्योति ने बताया कि इन्हीं सब बातों से परेशान होकर उसने खुद पढ़ाई करके पीसीएस की परीक्षा पास की, लेकिन उसके पति और ससुरालवालों का उसे तंग करना जारी रहा। जब ज्योति ने अपने पति से तलाक की मांग की तो उसका पति आलोक मौर्य, उसका भाई अशोक मौर्य और भाभी प्रियंका मौर्य उसे धमकी देने लगे।

क्या ज्योति मौर्य का व्हाट्सएप क्लोन हुआ था?

एफआईआर में प्रियंका ने शिकायत की है कि आलोक मौर्य और उसके परिवार वालों ने उसके व्हाट्सएप को क्लोन कर लिया। इतना ही नहीं उसकी गंदी तस्वीरें भी तैयार की गई और कई रिश्तेदारों में भेजी गई। इस शिकायत के मुताबिक ज्योति मौर्य के पति ने उसे धमकी दी कि अगर वो तलाक का केस वापस नहीं लेगी तो वो उसे सोशल मीडिया में बदनाम कर देगा। उसकी और बेटियों की जिंदगी को बेहद मुश्किल बना देगा। ज्योति ने इस केस के खिलाफ जांच करने की मांग की थी।

पति ने लगाए हैं एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप

इस एफआईआर के करीब डेढ़ महीने बाद ज्योति के पति ने ज्योति के खिलाफ सोशल मीडिया पर जहर उगलना शुरू किया। आलोक मौर्य ने ज्योति पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होने के आरोप लगाए। आलोक मौर्य ने कहा कि ज्योति का होमगार्ड कमांडेंट के साथ अफेयर है और ये दोनों मिलकर उसे मरवाना चाहते हैं। इतना ही नहीं ज्योति के पति ने ज्योति को बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा भी लिया।

क्यों ज्योति की शिकायत के बाद पति ने लगाए आरोप?

अब सवाल ये है कि अगर वाकई ज्योति मौर्य का अफेयर होमगार्ड कमांडेंट के साथ था तो क्यों ज्योति का पति पहले सामने नहीं आया। क्यों आलोक मौर्य ने ज्योति के एफआईआर के बाद ही ज्योति के खिलाफ मोर्चा खोला? सबसे बड़ी बात अगर मामले की जांच चल रही थी और दोनों पक्षों ने केस किया हुआ था तो सोशल मीडिया पर क्यों अपनी पत्नी को बदनाम किया? इस केस में क्या सच है फिलहाल ये कहना मुश्किल है। दोनों शिकायतों पर जांच जारी है, जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही ज्योति मौर्य वर्सेस आलोक मौर्य केस की हकीकत सामने आएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button