National
जोशीमठ में 25 से 28 सेना की इमारततो में भी आई दरारें आईटीबीपी के जवानों को सिफ्ट किए गए

आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे ने बताया कि करीब 25 से 28 सेना की इमारतों में भी दरारें आई है. और वहां जोशीमठ के जवानों को अस्थाई रूप से शिफ्ट किया गया है. और उन्होंने कहा सेना के जवानों को जरूरत पड़ने पर औली या अन्य जगह पर भी शिफ्ट किया जा सकता है.
जोशीमठ में भू धसाव का असर भारतीय थल सेना के परिसर पर भी पड़ा है. आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे ने थल सेना दिवस से पहले 15 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसी घड़ी उन्होंने कहा जोशीमठ से मना जाने वाली रोड की बात जहां तक है तो वहां भी कुछ दरारे आई है. B R O इसे ठीक कर रहा है. कुछ असर हमारी ऑपरेशन रेडीनेस पर नहीं पड़ा है. LAC से जोशीमठ 100 किलोमीटर की दूरी पर है. इसे रणनीति तौर पर काफी अहम क्षेत्र माना जाता है. सेना और आईटीबीपी के जवानों की तैनाती जोशीमठ में है.



