पाकिस्तान में भुखमरी का संकट, 150 रुपए किलो आटा तो 220 रुपए प्याज

विदेशी मुद्रा भंडार पाकिस्तान का तेजी से खत्म होता जा रहा है. देश अब जरूरी सामानों के आयात के लिए भी मोहताज होता जा रहा है. लोग पेट्रोल डीजल से लेकर अपने घर के जरूरी सामानों के लिए भी परेशान होते देखने को नजर आ रहे हैं.
पाकिस्तान में आर्थिक हालात दिन प्रतिदिन बिगड़ते नजर आ रहे हैं. देश में महंगाई सबसे बड़े वित्तीय संकट का सामना कर रहे लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. आटा से लेकर प्याज तक के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं. चावल दूध तक लोगों को नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में आंकड़ों को देखकर सामने आए यही कहा जा सकता है. पाकिस्तान अब क्या खाएगा.
देश में मचा घमासान आटे के लिए
पाकिस्तान में आटे के अकाल के बारे में बात करते हैं तो बता… दे देश के बड़े शहरों में तमाम प्रांतों में आटे के लिए घमासान मचा हुआ है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और तस्वीरें देख कर लग रहा है, कि लोग रोटी के लिए जान की बाजी लगाने को भी विवश हैं. पाकिस्तान में लोग आपस में आटे की बोरी के लिए झगड़ रहे हैं. आटा लदे ट्रकों के पीछे हाथ में पैसा लेकर भागते नजर आ रहे हैं. देश में आटे का कीमत की बात करें तो ₹150 प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है.



