दिल्ली में लूटपाट महिला कैब ड्राइवर से, गर्दन पर बदमाशों ने बीयर की बोतल से किए वार

महिला कैब ड्राइवर की गर्दन और बॉडी पर दिल्ली में देर रात कुछ हमलावरों ने बीयर की बोतल से वार किया. महिला उबेर कैब चालक से राजधानी में देर रात सड़क पर लूटपाट का मामला सामने आया है.
महिला सुरक्षा के दावों की पोल खोलने वाली दिल्ली में एक और वारदात सामने आई है. महिला उबर कैब चालक से राजधानी में देर रात सड़क पर लूटपाट का मामला सामने आया है. गर्दन और बॉडी पर आरोपियों ने महिला कैब ड्राइवर को बोतल से वार किया. एक बार फिर महिला सुरक्षा को लेकर महिला कैब ड्राइवर पर हमले के बाद राजधानी में कई सवाल उठे हैं.
देश की राजधानी दिल्ली में महिलाएं रात में कितनी सुरक्षित हैं. एक बार इसकी फिर बानगी देखने को मिली. कुछ बदमाशों ने ऑनलाइन टैक्सी सर्विस कंपनी उबर की महिला कैब ड्राइवर पर 9 जनवरी को रात मे हमला कर दिया. और जब उन्होंने लूटने में कामयाब नहीं हो सके. तो बुरी तरह घायल कर भाग निकले. अब उसी महिला चालक ने आज तक उस रात की पूरी कहानी साझा की है.



