चारू असोपा पति से तलाक लेना चाहती है, बेटी को क्यों फिर राजीव के घर लेकर पहुंची?

मुश्किल दौर से गुजर रही थी कुछ समय पहले तक राजीव सेन और चारू असोपा की मैरिज.एक– दूसरे के खिलाफ दोनों ने इंटरव्यू में कई सारे बातें भी कहीं. तलाक तक पहुंच चुके हैं बात,और चारू राजीव का घर छोड़कर अलग रहने लगी है. राजीव से वही,अब एक बार फिर चारू बेटी के साथ मिलने पहुंची.
एक्टिंग की दुनिया में लंबे समय बाद चारू आसोपा ने नई शुरुआत की है. चारू का नया शो अतरंगी टीवी पर जौहरी शुरू होने जा रहा है. चारू को नया शो मिलने से पहले कई रिजेक्शन भी झेलने पड़े थे. सारी परेशानियों को चारू पार कर गई और अब वह एक नए शो में नजर आने वाली है. इसी बीच राजीव सेन से मिलने चारू एक बार फिर पहुंची. वजह उनकी बेटी जियाना में.
राजीव सेन और चारू आसोपा की मैरिज कुछ समय पहले मुश्किल दौर से गुजर रही थी. इंटरव्यूज में दोनों ने एक–दूसरे के खिलाफ कई सारे बातें भी कही. तलाक तक पहुंच चुकी है बात और चारू,राजीव का घर छोड़कर अलग रहने लगी है. हालांकि,बेटी जियाना की वजह से वह राजीव से दूर होकर के भी दूर नहीं हो पाई.


