मुस्लिम तुष्टीकरण से सुलगती आंच को हवा दे रहे नीतीश कुमार
नीतीश कुमार थ्री-C से बुरी तरह घिर गए हैं। वही थ्री C जिसके बूते नीतीश कुमार राजनीति में छक्के लगाते थे, अब उन्हें क्लीन बोल्ड करने पर आमादा है। आप समझ गए होंगे। थ्री-सी से मतलब – Communalism, Corruption और Crime से है। बिहार के सीएम दावा करते आए हैं कि वो इन तीनों से कभी समझौता नहीं करते। इसी के सहारे वो कुर्सी कुमार की छवि को भी काटने की कोशिश करते रहे। मतलब पलटमार पॉलिटिक्स को कभी भ्रष्टाचार तो कभी सांप्रदायिकता के नाम पर जायज ठहराने की पॉलिटिक्स। लेकिन इसकी भी सीमा होती है। तो वो टाइम आ गया है। आज जब बिहार की हवा में दंगों की महक फैली हुई है तब नीतीश कुमार लाचारी का लबादा ओढ़े हाजिर होते हैं। तीनों C से समझौता कर चुके नीतीश के पास कोई रास्ता नहीं बचा है। जिन गलियों से होकर वो सत्ता शिखर पर पहुंचे हैं वहां का दरवाजा बंद हो चुका है। जो रास्ता उन्होंने खोला है वहां करप्शन वाला C उनकी तेजी बिगाड़ रहा है। बिहार में क्राइम वाले C की हालत कत्ल, लूट, अपहरण के पुलिसिया रेकॉर्ड से पता चलती है।




