शाहरुख खान और गौरी खान की लाडली सुहाना खान को अपने बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही एक बड़ा मौका हाथ लग गया है। सुहाना अब एक बड़े ब्रैंड की ब्रैंड एंबैसडर बन चुकी हैं। सुहाना खान बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं और इससे पहले ही उन्होंने ऐड की दुनिया में कदम रख दिया है। सुहाना न्यू यॉर्क बेस्ड ब्यूटी ब्रैंड Maybelline की ब्रैंड एंबैसरडर बन गई हैं।
सोमवार को मुंबई में आयोजित एक मीडिया इवेंट में सुहाना को लेकर ये अनाउंसमेंट किया गया। बता दें कि सुहाना खान इसी साल जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज़’ से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं और इससे पहले एक इंटरनैशनल ब्रैंड के साथ उनका जुड़ना उनके पोर्टफोलियो को और भी शानदार बना चुका है। इस इवेंट में सुहाना काफी खूबसूरत दिख रही थीं।
