पेनल्टी मिस करने वाले हैरी केन कौन है? जिसकी एक गलती से इंग्लैंड का सपना टूट गया

फीफा वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो चुकी है इंग्लैंड की टीम. 10 दिसंबर शनिवार को हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मौजूदा चैंपियन फ्रांस के हाथों इंग्लैंड को 2–1 से हराकर हार का सामना करना पड़ा. इस तरह इंग्लिश टीम की दूसरी बार वर्ल्ड कप खिताब जीतने की उम्मीद टूट गई और हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान हैरी कैन निशाने पर आ गए हैं जिन्होंने पेनल्टी मिस कर दी थी.
इंग्लैंड मुकाबले में बराबरी पर आ सकता था यदि हरिकेन पेनल्टी किक को गोल में तब्दील कर देते
हैरी केन का जन्म 28 जुलाई 1993 को साउथ उत्तरी लंदन के walthmastaw में हुआ था. अपना प्रोफेशन कैरियर 2009 में शुरू किया था वह तब से टीम में बने हुए हैं. हालांकि खेल ने इस दौरान लेटन ओरिएंट ,मिलवॉल, नॉर्विच सिटी और लीसेस्टर सिटी जैसी टीमों के लिए खेल चुके.
हैरी केन ने मार्च 2015 में आलिया के खिलाफ मुकाबले से इंग्लैंड की सीनियर टीम के लिए डिग्री किया था. उसके बाद से हैरी केन इंग्लैंड के लिए शानदार खेल दिखाते हैं 2017 में स्कॉटलैंड लिए विश्व कप क्वालीफायर में पहली बार हरिकेन ने इंग्लैंड की कप्तानी की थी, वह बाद में रूस में हुए 2018 की इंग्लैंड के कप्तान नियुक्त किए गए थे, उस समय टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था.



