World
‘नीतीश कुमार में देश का नेतृत्व करने की क्षमता है’, मंत्री लेशी सिंह ने PM पद को लेकर किया बड़ा दावा
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री के साथ तस्वीर पर राजनीतिक बयानबाजी जारी है। मामले पर मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि इस तरह के मामलों में कोई राजनीतिक मतलब नहीं निकल जाना चाहिए। ये महज एक शिष्टाचार मुलाकात थी। लेशी सिंह ने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में देश का नेतृत्व करने की क्षमता है। बीजेपी इंडिया गठबंधन बनने से घबरा गई है। लेशी सिंह ने नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि ‘इंडिया’ को एकजुट करके सभी को साथ लेकर चला जाएगा।



