रांची के धुर्वा डैम में मिली तीन पुलिसकर्मियों की मौत को लेकर जांच का दायरा और बढ़ गया है। पुलिस ने घटनास्थल से कई तकनीकी साक्ष्य इकट्ठा किए हैं। मृतकों की पहचान दो बॉडीगार्ड और एक चालक के रूप में हुई है। वाहन की स्थिति देखकर प्रारंभिक तौर पर दुर्घटना की आशंका जताई जा रही है। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त मिली है। स्टीयरिंग और डैशबोर्ड भी टूटे पाए गए हैं। हथियारों के सुरक्षित पाए जाने से गोली चलने की आशंका को खारिज किया गया है। पानी में मिलने के कारण मोबाइल फोन खराब हो चुके हैं। उन्हें फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। जांच टीम कार की जीपीएस मूवमेंट खंगाल रही है।
तकनीकी टीम यह पता लगा रही है कि वाहन कितनी रफ्तार से चल रहा था। देर रात सड़क पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि अंतिम लोकेशन सड़क के उस मोड़ पर मिली है, जहां से डैम का रास्ता जाता है। चालक का संतुलन बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है। गाड़ी सीधी ढलान से फिसलकर पानी में जा सकती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि उस क्षेत्र में रात में काफी अंधेरा रहता है। सड़क का किनारा भी संकरा है। कई बार गाड़ियां संतुलन खो देती हैं। खोज में लगे गोताखोरों ने वाहन का पिछला हिस्सा पहले देखा। फिर सभी शव निकाले गए। हथियार पानी में जंग लगे हालत में मिले।
जांच टीम ने परिजनों को बयान के लिए बुलाया है। वे जानना चाहते हैं कि तीनों किस काम से उस दिशा में गए थे। पीडीजे कार्यालय की डायरी भी खंगाली जा रही है। यह भी देखा जा रहा है कि ड्यूटी के बाद वे कहीं गए थे या नहीं। पुलिस चौथे व्यक्ति की तलाश भी जारी रखे हुए है। आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। प्रशासन ने डैम के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस जल्द ही घटना की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगी। फिलहाल हादसे को लेकर तमाम सवाल अब भी बने हुए हैं। परिवार के लोग न्याय की मांग कर रहे हैं। घटनास्थल को फिलहाल प्रतिबंधित कर दिया गया है।


