रांची में CID ने JSSC पेपर लीक केस के मास्टरमाइंड विनय शाह को गिरफ्तार किया. आरोपी को यूपी के शाहपुर इलाके से पकड़ा गया. कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. विनय शाह रेलवे में सेक्शन इंजीनियर है. वह रांची का रहने वाला है लेकिन फरारी के दौरान अपनी पहचान छिपाकर रह रहा था. जांच में सामने आया कि वह नेपाली सिम कार्ड का इस्तेमाल कर रहा था.
सूत्रों के अनुसार, रांची के जेड स्क्वायर होटल में साथियों के साथ पेपर लीक की योजना बनी थी. मामले में आरोपी मनोज कुमार, शशिभूषण दीक्षित और संदीप त्रिपाठी भी शामिल थे. अब तक IRB के लगभग एक दर्जन जवान गिरफ्तार हो चुके हैं. CID का दावा है कि नेटवर्क बहुत बड़ा है और कई बड़े नामों के सामने आने की संभावना है.
CID ने कहा कि गिरफ्तारी बड़ी सफलता है और जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. आगे और गिरफ्तारियां संभव. आरोपी से पूछताछ में कई अहम खुलासे मिले हैं. कोर्ट की अगली सुनवाई जल्द. झारखंड में भर्ती परीक्षाओं की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश भी जारी किया गया है.


