रांची : शराब घोटाला मामले में एसीबी जांच तेज हो गई है और कई अहम बिंदुओं पर जवाब तलाशे जा रहे हैं. मंगलवार को दूसरी बार कर्ण सत्यार्थी से पूछताछ की गई. वह पूर्व में उत्पाद विभाग के आयुक्त और झारखंड बेवरेज कॉरपोरेशन के एमडी थे. एसीबी ने उनसे फर्जी बैंक गारंटी देने वाली प्लेसमेंट एजेंसी को ठेका मिलने की प्रक्रिया पर सवाल पूछे.
जांच अधिकारी यह जानना चाहते थे कि इस ठेके में किसका हस्तक्षेप था और एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई. इसके साथ ही MRP से ज्यादा मूल्य पर शराब बिक्री के मुद्दे पर भी सवाल किए गए. पूछताछ के दौरान अधिक मूल्य पर शराब बेचने से मिलने वाले कमीशन की राशि कहां बांटी जाती थी, इस पर भी जानकारी मांगी गई.
सूत्रों के अनुसार कई अहम जानकारियां मिली हैं और कर्ण सत्यार्थी तथा फैज अक अहमद मुमताज इस मामले में गवाह बनाए जा सकते हैं. जांच जारी है और आगे कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं।


