रांची : आद्रा मंडल में विकास कार्यों के चलते रेलवे ने बड़ा संचालन बदलाव किया है. ट्रेनों में आंशिक रद्दीकरण, मार्ग परिवर्तन और समय तालिका में देरी लागू की गई है.
मुख्य बदलाव इस प्रकार हैं:
13503/13504 बर्द्धमान–हटिया मेमू 1 से 6 दिसंबर तक गोमो से ही शुरू और समाप्त
गोमो–हटिया मार्ग पर इन ट्रेनों का परिचालन रद्द
18601 टाटानगर–हटिया एक्सप्रेस 03 दिसंबर को बदले मार्ग से चलेगी
18035 खड़गपुर–हटिया एक्सप्रेस 07 दिसंबर को दो घंटे देरी से
02832/02831 भुवनेश्वर–धनबाद स्पेशल ट्रेन की अवधि बढ़ी
स्पेशल ट्रेन 01 दिसंबर से 01 जनवरी तक रोजाना परिचालित होगी
समय, ठहराव और कोच की व्यवस्था पहले जैसी ही रहेगी
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे सफर से पहले अपडेट जांच लें ताकि असुविधा से बचा जा सके.



