AccidentJharkhandStates

एक झटके में जिंदगियां बदलीं, तेज रफ्तार बना हादसे की वजह.

लातेहार हाईवे पर टक्कर, युवकों की हालत बेहद गंभीर.

Latehar : तेज रफ्तार और लापरवाही फिर एक बार हादसे का कारण बनी। सोमवार को एनएच-75 पर जगलदगा गांव के पास दो बाइक सवार आपस में टकरा गए और देखते ही देखते सड़क हादसा बड़ी घटना में बदल गया। आसपास मौजूद लोग कुछ देर के लिए सदमे में आ गए और तुरंत मदद में जुट गए।

घटना में घायल जिब्रिल अंसारी और पवन कुमार को गंभीर सिर और शरीर पर चोटें आई हैं। समय रहते स्थानीय युवाओं और समाजसेवी कुमार नवनीत की तत्परता से दोनों अस्पताल पहुंच सके। भीड़ के अनुसार सड़क पर ट्रैफिक नियमों की अनदेखी लगातार बढ़ रही है।

अस्पताल प्रशासन ने बताया कि दोनों की हालत चिंताजनक है और रिम्स रेफर करने की जरूरत है। हादसे के बाद लोगों ने पुलिस और प्रशासन से लगातार पेट्रोलिंग और स्पीड कंट्रोल सिस्टम लागू करने की मांग की है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button