लातेहार: झारखंड के लातेहार जिले में एक बार फिर से माओवादियों का तांडव देखने को मिला है. दरअसल देर रात नक्सलियों ने महुआडांड़ थाना क्षेत्र में कंस्ट्रक्शन कार्य में लगे 8 वाहनों में आग लगा दी, जिससे सभी गाड़ियां जलकर खाक हो गयीं. इस दौरान मुंशी के साथ उन्होंने मारपीट भी की है. मौके पर नक्सलियों ने पर्चा फेंककर घटना की जिम्मेवारी ली है.जानकारी के मुताबिक महुआडांड़ से कूड़ो मोड़ तक सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. कल का काम समाप्त होने के बाद कंस्ट्रक्शन कार्य में उपयोग हो रहे जेसीबी पोकलेन समेत 8 वाहन सीआरपीएफ कैंप के पास स्थित साइडिंग में खड़ा किया गया. लेकिन शनिवार की देर रात लगभग 35 की संख्या में हथियारबंद नक्सली वहां आ धमके और सभी वाहनों में आग लगा दी.
Source : Prabhat Khabar