एकंगरसराय थाना इलाके के खरजम्मा गांव के पास रविवार की रात अपराधियों ने स्कूटी सवार एक शख्स को बीच सड़क पर गोलियों से भून डाला. गश्ती दल की नजर सड़क किनारे गिरी स्कूटी और शव पर पड़ी. इसके बाद पुलिस शव को लेकर सदर अस्पताल पहुंची. यहां पहुंचने से पहले ही युवक की मौत हो चुकी थी. मृतक की पहचान जहानाबाद जिले के घोसी थाना इलाके के बेलाई गांव निवासी जानकी प्रसाद के पुत्र विकास कुमार के रूप में की गई है.
विकास को तीन गोली मारी गई है. शव को सदर अस्पताल लाने के बाद परिवार वालों को इसकी सूचना दी गई. स्कूटी पर सवार होकर करायपरशुराय थाना इलाके के चंदपुरा अपने ससुराल जा रहा था इसी दौरान अपराधियों ने बीच रास्ते में ही घटना को अंजाम दिया. परिजनों का कहना है कि विकास प्राइवेट में ही काम करता था. एक साल पहले शादी हुई थी. शादी के बाद पत्नी नाराज थी और आए दिन फोन से झगड़ा होता था. शादी के बाद विकास की पत्नी मायके में ही रहती थी. हत्या होने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
इस मामले में एकंगरसराय थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए थे. गश्ती दल की जब नजर सड़क किनारे स्कूटी पर पड़ी तो पुलिस पहुंची. स्कूटी के नंबर और पास में कई दस्तावेज के माध्यम से शव की पहचान हुई. उसके बाद परिजनों को इसकी सूचना दी गई. थानाध्यक्ष का कहना है कि परिवार के लोगों से पूछताछ की गई है.
परिवार वालों ने बताया कि पत्नी का किसी और से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिससे पति के साथ अक्सर विवाद होता था. शादी के बाद कभी भी विकास की पत्नी अपने ससुराल नहीं गई थी. यह हत्या पत्नी के इशारे पर ही हुई है. पत्नी को नामजद करते हुए आवेदन दिया गया है. मामला की जांच हो रही है.
Source-Abp News