भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने हीटवेव की चेतावनी दी. गुरुवार से उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के बड़े हिस्से में हीटवेव चलने के आसार हैं. इधर दिल्ली में तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गयी है. जानें यूपी-बिहार-झारखंड सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल
दिल्ली का अधिकतम तापमान बढ़ेगा
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली का अधिकतम तापमान के अगले कुछ दिन में बढ़कर 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं. दिल्ली में रविवार को इस साल का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
लू चलने की चेतावनी
मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली के कुछ हिस्सों में लू चलने की चेतावनी के साथ ‘‘येलो” अलर्ट जारी किया है. राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण गरज के साथ छींटे पड़ने और तेज हवाएं चलने तथा रविवार को हल्की बारिश होने की संभावना है, जिससे सप्ताहांत में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आने का अनुमान है.
बिहार का मौसम
लगभग एक पखवाड़े के बाद बिहार में एक बार फिर लू ने दस्तक दी है. बक्सर और औरंगाबाद में लू दर्ज हुई है. शेष दक्षिणी बिहार में दिन का तापमान दो से चार डिग्री तक अधिक है. दक्षिणी बिहार के कैमूर, रोहतास, बक्सर, औरंगाबाद, गया और नवादा में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है.
SOURCE-PRABHAT KHABAR