Jharkhand
विरोध-प्रदर्शन:अनगड़ा में सरकारी जमीन बेचने का आरोप, ग्रामीणों ने अंचल ऑफिस घेरा
हेसल पंचायत के जमुवारी गांव में सरकारी जमीन बेचने की साजिश भू-माफिया कर रहे हैं। इसके विरोध में ग्रामीणों ने गुरुवार को अनगड़ा अंचल कार्यालय का घेराव किया। विरोध-प्रदर्शन का नेतृत्व खिजरी के पूर्व विधायक रामकुमार पाहन और हेसल की मुखिया कविता देवी ने किया। ग्रामीणों ने कहा कि खाता नंबर 29, प्लॉट नंबर 74, कुल रकबा 6.18 एकड़ भूमि गैरमजरुआ खास है।
अभी इस भूखंड का बाजार मूल्य चार करोड़ रुपए से अधिक है। भू-माफिया फर्जी डीड बनाकर प्लॉटिंग कर गैरमजरुआ जमीन बिक्री कर रहे हैं। इसकी शिकायत कई बार संबंधित विभाग से की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सरकार इस पर अविलंब रोक लगाते हुए भू-माफिया पर कार्रवाई करे।
Source : Dainik Bhaskar