Bihar
बेगूसराय में गंगा स्नान के दौरान दो युवक गंगा नदी में डूब गए।
यह घटना मटिहानी प्रखंड के चाक घाट पर सावन के दूसरे सोमवार को हुई। एसडीआरएफ की टीम डूबे हुए युवकों की खोजबीन में लगी हुई है।
डूबने वाले युवकों की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के जिल्ला पुनर्वास निवासी श्याम सुंदर साह के 23 वर्षीय पुत्र सुकेश कुमार और रामाश्रय साह के 22 वर्षीय पुत्र रामबाबू कुमार के रूप में हुई है। दोनों युवक सोमवार को गंगा स्नान के लिए चाक घाट पर गए थे। स्नान के दौरान वे गहरे पानी में चले गए और डूब गए।
स्थानीय लोगों की सूचना पर मटिहानी सीओ मनीष कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। चाक गंगा घाट पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम दोनों युवकों के शव की तलाश कर रही है।