उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों पर फूलों की बारिश की जा रही है और पुलिस के जवान उनकी सहायता कर रहे हैं।
इस पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने नाराजगी जताई है। ओवैसी ने कांवड़ियों को दी जा रही सुविधाओं और सम्मान को लेकर भेदभाव का आरोप लगाया है। भाजपा ने इस पर ओवैसी को जवाब भी दिया है।
ओवैसी ने कहा, “एक के लिए प्यार और दूसरे के लिए क्यों नफरत ?” उन्होंने पूछा, “क्या पुष्प वर्षा रेवड़ी कल्चर नहीं है? अगर कांवड़ियों पर फूल बरसाए जा रहे हैं तो कम से कम मुस्लिमों के घर तो न तोड़े जाएं।”
ओवैसी ने बताया कि यूपी सरकार ने कांवड़ यात्रा के रास्तों पर मांस की दुकानों पर पाबंदी लगा दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “पुलिस ने पंखुड़ियों की बारिश की, कांवड़ियों का झंडों से स्वागत किया, उनके पैरों पर लोशन लगाया और बहुत दया दिखाई। दिल्ली पुलिस ने लोहारों को हटाने की बात की ताकि कांवड़िये नाराज न हों। यूपी सरकार ने यात्रा के मार्गों पर मांस की दुकानों पर पाबंदी लगा दी।”
यह भेदभाव क्यों? इंसानियत नहीं होनी चाहिए? एक धर्म के लिए ट्रैफिक डायवर्जन और दूसरे के लिए बुलडोजर क्यों?”